Posts

Showing posts from March, 2024

नहूष, चंद्रवंश , प्रतिष्ठान, अमरावती, प्रयाग

 नहुष का उल्लेख अक्सर ऋग्वेद में मिलता है , जो मंडल 1 से शुरू होता है । नहुष ने प्रतिष्ठान से राज्य किया। महाकाव्य महाभारत के परिशिष्ट हरिवंश के अनुसार , उन्होंने पितरों की मानस पुत्री विराजा से विवाह किया । विभिन्न ग्रंथों के अनुसार, उनके छह या सात बेटे थे। उनका सबसे बड़ा पुत्र यति मुनि (तपस्वी) बन गया। उनका उत्तराधिकारी उनका दूसरा पुत्र ययाति था ।  पद्म पुराण के अनुसार , नहुष ने शिव और पार्वती की बेटी अशोकसुंदरी से विवाह किया था ; ऐसा कहा जाता है कि उसने ययाति  और नहुष की सौ बेटियों को जन्म दिया था । पद्म पुराण के अनुसार , पार्वती और शिव एक बार नंदन उपवन में गए। पार्वती ने कल्पवृक्ष देखा और एक बेटी की कामना की। तुरन्त ही अशोकसुन्दरी नामक स्त्री का जन्म हुआ। पार्वती ने भविष्यवाणी की कि अशोकसुंदरी का विवाह आयु के पुत्र से होगा । एक बार, जब असुर हुंडा ने उपवन में प्रवेश किया, तो उसने अशोकसुंदरी को चाहा, लेकिन अशोकसुंदरी ने उसे अपनी मां की भविष्यवाणी के बारे में बताया। हुंडा ने एक सुंदर युवती का रूप धारण किया, और अशोकसुंदरी को अपने महल में आने के लिए धोखा दिया, जिसके बाद उस...