आपका वैचारिक मानबिंदू कोण है! हॉलिवुड, बॉलिवुड...
आज मैने हॉलिवूड मुव्हीज का पॅटर्न समझने की कोशिश की और मुझे बाते समझ में आई की , मैने सबसे पहले मूवी जो इंग्लिश में देखी वो थी अंग द लास्ट एयर बेंडर जो देव पटेल और टीम से बनी थी । उसके बाद अनेक डब्ड मूवीज मैने देखी जो सारासार विचार करे तो एक पैटर्न फ़ॉलो करती है । उनको ब्रम्हांड के बारे में जानने की बहुत इच्छा है , और मनुष्य की मर्यादा को जानने की बहुत इच्छा है । इनसेप्शन, शटर आइलैंड, मैट्रिक्स ,अवतार, कोर, में इन ब्लैक और एमसीयू (मार्वल) , डीसीयू (डिज्नी) , जो आए दिन हमारे पृथ्वी के बाहर या तो भौतिक रूप से या मानसिक रूप से हमे पोहोचने को प्रोत्साहित करते है । इसके विपरित बॉलीवुड एक अलग पैटर्न फॉलो करता है यहां हवाईजादा और भगत सिंह जैसी कहानियां भी लड़का और लड़की के संबंध को दिखाए बिना पूरी नहीं होती हालाकि अगर ऐसी मूवी हॉलीवुड में बनती तो वो डॉक्यूमेंट्स पे ज्यादा ध्यान देते बेवजह ये रिलेशनशिप घुसा के व्यवहार को भावनाओ से जोड़ना कोई बॉलीवुड से सीखे। साउथ मूवीज जो है वहा दो गुट है एक ये बॉलीवुड का पैटर्न कुछ बदलाव के साथ फॉलो करता है जैसे आरआरआर, और बाहुबली जो इतिहास पे ज्या...