स्वर्णिम काल और भारत
भारत आज उस स्वर्णिम काल में हैं जैसा काल इराक में सद्दाम हुसैन के समय था और लीबिया गद्दाफी के समय था | भारतीयों को दो चीजों से अपना बचाव करना है १ )किसी भी समय कोई ऐसा निर्णय हो जो बनियो के देश को (USA) अडचण पैदा करे क्योकि वो किसी का सगा नहीं है | २) जो गलतिया इराक और लीबिया से हुयी उससे सिख लेके कोई भी ऐसी गलती जनता द्वारा न हो जो फिर ये निचे के शब्द सही हो “Hard times create strong men. Strong men create good times. Good times create weak men. And, weak men create hard times.” G. Michael Hopf, Those Who Remain . "कठिन समय मजबूत आदमी बनाता है। मजबूत पुरुष अच्छे समय का निर्माण करते हैं। अच्छा समय कमजोर आदमी बनाता है। और, कमजोर पुरुष कठिन समय का निर्माण करते हैं। ये ऊपर लिखा है जो सच है उदहारण के लिए अगर बोले तो नेहरूजी ने शास्त्री और इंदिरा जी को बनाया इंदिरा और राजीव जी ने अगली छोटे समय वाली श्रृंखला बनायीं और मनमोहन सिंहजी तक चली और मनमोहन सिंह जी के बाद ही मोदीजी बने अगर ये सच है तो मोदीजी ही किसी और को जो कठिन...
Comments
Post a Comment